जम्मू, 18 अगस्त (एजेंसी)
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा है कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं करेगी। रैना ने बताया कि कश्मीर घाटी में आठ से 10 निर्दलीय उम्मीदवारों से बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करेगी। रैना ने कहा कि भाजपा कश्मीर घाटी में अपने उम्मीदवार उतारेगी और बहुमत से चुनाव जीतेगी। पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली के भाजपा में शामिल होने पर रैना ने कहा कि राजौरी-पुंछ क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है और वह एक प्रमुख नेता हैं। उनके शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी।
क्षेत्रीय दलों को साथ लेने का फैसला नेतृत्व करेगा : कांग्रेस
श्रीनगर (एजेंसी) : कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रविवार को कहा कि पार्टी नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन के बारे में फैसला करेगा। लांबा ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग इलाके में पत्रकारों से कहा, ‘विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के फैसले को लेकर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व यहां स्थानीय नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहा है।’ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने पार्टी का महिला सम्मेलन आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लांबा ने की। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में फिर से शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर लांबा ने कहा कि कांग्रेस ‘बड़े दिल’ से सभी का स्वागत करती है।