गुहला चीका, 18 अगस्त (निस)
गुहला ब्लॉक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि भगत सिंह भागल ने कहा कि पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर गुहला हलके की जनता के लिए असली विकास पुरुष हैं। भगत सिंह ने कहा कि साल 2014 से 2019 तक विधायक रहते हुए कुलवंत बाजीगर ने शहर की चारों सड़कों को फोरलैन, कन्या महाविद्यालय, आईटीआई का भवन, गुहला थाना का भवन, नगरपालिका कार्यालय, फायर ब्रिगेड कार्यालय व दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, अगोंध में अस्पताल, बीडीपीओ कार्यालय, 12 पावर हाउस, घग्गर नदी का पुल, 29 आंगनवाड़ी सहित दर्जनों स्कूलों को अपग्रेड करवाते हुए 700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य करवाए थे। भगत सिंह ने कहा कि कई नेता गुहला हलका में दो से तीन बार विधायक बने लेकिन उन्होंने हलके की बजाय अपने परिवार का विकास करवाया है। भगत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
इस मौके पर सुरेश शर्मा, राहुल वर्मा, मोहन कल्याण, दर्शन शर्मा, प्रदीप पूनिया, करण, देशराज भी मौजूद रहे।