बाबैन, 18 अगस्त (निस)
गांव नखरोजपुर में विधायक मेवा सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंबोज, सुखविंद्र सिंह, जसविंद्र कंबोज, रमेश कुमार, मांगेराम, साहब सिंह, मायाराम, पवन वर्मा, बलिहार सिंह, नारायण सिंह, नवाब सिंह, डा राजेश महुवाखेड़ी, विजय संघौर, विक्रम सिंह, सजीव मलिक व अन्य लोग विभिन्न पाटियां छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हर कार्यकर्ता को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा में लाडवा रामकुंडी पर उमड़े जनसैलाब से दिख रहा है कि अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है और इन कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ से दिख रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हरियाणा में आने वाली कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देगी।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजीव भूखड़ी, मंडल प्रधान प्रिंस सांगवान, पूर्व सरपंच श्याम सिंह घिसरपड़ी, पूर्व सरपंच रामकरण महुवाखेड़ी, भीम उमरी, मोहन लाल सैनी, जगतार सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत कंबोज व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।