कैथल, 18 अगस्त (हप्र)
कैथल के अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के 115वें बलिदान दिवस के अवसर पर रविवार को मदनलाल ढींगड़ा स्मारक पर पंजाबी वैल्फेयर सभा द्वारा 11वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं राइस मिल एसोसिशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा द्वारा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर शुभारंभ किए गए इस शिविर में 111 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमरजीत छाबड़ा ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि आज हम उस आजादी के महान योद्धा को न केवल स्मरण कर रहे हैं बल्कि उनके द्वारा आजादी के रक्तरंजित इतिहास को रक्तदान शिविर के माध्यम से सभी के जहन में ताजा भी कर रहे हैं। छाबड़ा ने कहा कि शहीद मदन लाल ढींगड़ा को उनके शहादत दिवस पर हर वर्ष इस शिविर के माध्यम से याद किया जाता है। विशेष रूप से पहुंचे हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने सभा द्वारा चल रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की व कहा की अमर शहीदों की शहादत को याद रखना एवं उनके संकल्पों को अपने जीवन में अपनाना ही हम सब का दायित्व होना चाहिए। मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने सभा की गतिविधियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर महासचिव सुषम कपूर, पंजाबी वैलफेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने भी विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन सभा सदस्य महेन्द्र खन्ना ने किया।
इस मौके पर राकेश मल्होत्रा, नरेन्द्र मिगलानी, वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार निझावन, राजकुमार मुखीजा, राम किशन, नरेन्द्र निझावन, धन सचदेवा, गुलशन चुघ, प्रदर्शन परुथी, महेश दुआ, श्याम खेड़ा, अश्वनी खुराना, ललित छाबड़ा, जगदीश कटारिया भी मौजूद थे।