समराला, 18 अगस्त (निस)
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और मालवा एजुकेशन काउंसिल के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने अाज मालवा कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक शिवदेव सिंह कंग को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि कंग परिवार के प्रयासों से मालवा कॉलेज की स्थापना 1964 में हुई। इसके साथ ही उस समय के मंत्री अजमेर सिंह कंग के प्रयासों से समराला और गांव ओटालां की आईटीआई भी अस्तित्व में आयीं। राजेवाल ने अफसोस जताते हुए कहा कि उस समय के मंत्री अजमेर कंग के बाद विधानसभा क्षेत्र समराला की बागडोर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के हाथों में रही, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे क्षेत्र की जनता याद रख सके। उन्होंने कहा कि शिवदेव सिंह कंग ने कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में मालवा कॉलेज की बेहतरी के लिए जो काम किए, उन्होंने उसका ढिंढोरा नहीं पीटा, बल्कि उनके द्वारा किए गए कार्य स्वयं बोलते हैं।