गोहाना (सोनीपत), 18 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी के युवा नेता संदीप मलिक ने किसानों के खेतों में दबाई जा रही तेल पाइप लाइन के मुआवजा बढ़ाने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह से किसानों के साथ है।
संदीप मलिक ने कहा कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांवों बुटाना, कोहला, गंगाना, जागसी, नूरनखेड़ा और अन्य कई गांवों से तेल पाइप लाइन दबाई जाएगी। किसानों ने खेतों में दबाई जा रही तेल पाइप लाइन पर कम मुआवजा मिलने के विरोध में धरना भी दिया है। आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती है। तेल कंपनियां सरकार की शह पर किसानों को कम मुआवजा देने का काम कर रही है।
उन्होंने धान के सीजन में कम पानी मिलने पर भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों को परेशान करने का काम किया। इस बार किसान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप मलिक ने चुनावों की जल्द घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी झाडू चलाने के लिए तैयार है।