फरीदाबाद, 18 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा के मद्देनजर चुनाव लडऩे वाले संभावित उम्मीदवारों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने रविवार को गांव कैली स्थित अपने कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान पृथला क्षेत्र के 104 गांवों के कोने-कोने से पंच, सरपंच व बड़ी संख्या में मौजिज लोगों ने दोनों हाथ उठाकर टेकचंद शर्मा को भारी मतों से जिताकर चंडीगढ़ भेजने का विश्वास दिलाया। सम्मेलन का मंच संचालन हरकेश शास्त्री द्वारा किया गया।
क्षेत्र की सरदारी के समक्ष टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र को फिर से विकास की राह पर अग्रसर करना ही उनका उद्देश्य है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, ओपी शर्मा, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कप्तान भाटी, जिला पार्षद मोहन डागर विक्रम सिंह, सतीश वाल्मीकि, राजकिशोर, निशांत हुड्डा, देवा तंवर सरपंच, योगेंद्र शर्मा सरपंच, फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन वत्स, डा. तेजपाल शर्मा, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।