श्रीनगर, 19 अगस्त (एजेंसी/ट्रिन्यू)
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा और अनुच्छेद 370-35ए की बहाली का वादा किया है। पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 12 गारंटियों की घोषणा की, जिनमें पार्टी के सत्ता में आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पब्लिक सेफ्टी एक्ट को रद्द करना, राजनीतिक कैदियों की रिहाई और विश्वविद्यालय स्तर तक मुफ्त शिक्षा और 2000 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव का कार्यान्वयन शामिल है।
यहां संवाददाता सम्मेलन में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी केवल वही वादे कर रही है, जिन्हें वह पूरा कर सकती है। घोषणापत्र में कहा गया, ‘हम अनुच्छेद 370-35ए को बहाल करने तथा पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति की तरह राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रयास करेंगे।’
यह पूछे जाने पर कि वे विशेष दर्जा कैसे बहाल करेंगे, अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी इस उम्मीद के साथ ‘राजनीतिक रूप से लड़ेगी’ कि ‘देश में चीजें बदल जाएंगी’। उन्होंने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम इसे रातोरात करेंगे, लेकिन हम इस लड़ाई को छोड़ने वाले नहीं हैं। हम लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि हम इन मुद्दों पर चुप नहीं बैठेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2022 के अंतिम फैसले से पहले तीन बार 370 को बरकरार रखा था। क्या हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि एक समय आएगा जब सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला बदल देगा। अगर भाजपा ने तीन फैसलों के बाद हार नहीं मानी, तो क्या हमें एक फैसले के बाद हार माननी चाहिए?’