रामपुर बुशहर (हप्र) : व्यापार मंडल निरमंड के पूर्व अध्यक्ष दलीप शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त पड़े प्रधान पद पर नए प्रधान की नियुक्ति को लेकर स्थानीय चंडी माता सराय भवन में बुलाई गई व्यापार मंडल निरमंड की बैठक बेनतीजा रही। बैठक में व्यापारियों की कम उपस्थिति के चलते प्रधान पद को लेकर कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। व्यापार मंडल निरमंड के महासचिव सन्नी दनयाल ने बताया कि नए अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर दो व्यापारियों कीरत राम व पुष्पेंद्र शर्मा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि यदि दोनों व्यापारियों में आपसी सहमति नहीं बनती है तो 31 अगस्त को बुलाई गई बैठक में चुनावी प्रकिया अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दिन जितने भी सदस्य बैठक में भाग लेंगे उन्हीं के समर्थन व मतदान से अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। वहीं कोषाध्यक्ष पद से प्रधान पद के उम्मीदवार पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के उपरांत इस पद के लिए मात्र एक व्यापारी ताबे राम ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसके चलते उनका इस पद पर निर्विरोध रूप से चुना जाना निश्चित है।