पिंजौर, 19 अगस्त (निस)
पिंजौर स्थित कालका विधानसभा कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा, पार्षद उजाला बक्शी, पार्षद अश्विनी, दर्शन, रवि, रमन, बलबीर, मेवा सिंह, जीतराम आदि भी मौजूद थे। बैठक में पिंजौर, कालका शहरों में आवारा पशुओं की भरमार से पैदा हो रही समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पवन कुमारी शर्मा ने बताया कि बीते दिनों कालका बस स्टैंड के समीप सांड ने तीन लोगों को घायल कर दिया जिसमें एक महिला बुरी तरह से घायल हुई है। आए दिन दोनों शहरों में आवारा कुत्तों अन्य पशुओं द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं परंतु नगर परिषद अधिकारी एवं प्रशासन इस ओर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन यह आवारा पशु लोगों को मौत की घाट उतारना शुरु कर देंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी नवनियुक्त एसडीएम राजेश पूनिया को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ज्ञापन पत्र सौंपेंगे क्योंकि यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।