जींद (जुलाना), 19 अगस्त (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्यासी प्रो. धर्मेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना हुआ है, उससे सत्ता पक्ष बुरी तरह से बौखला गया है। कांग्रेस पार्टी को जिस तरह लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है, वह इस बात का सूचक है कि आगामी एक अक्तूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। जब चार अक्तूबर को वोटों की गिनती संपन्न होगी तो भाजपा हरियाणा से बाहर होगी। प्रो. धमेंद्र सिंह ढुल गत दिवस जुलाना कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हलका स्तरीय बैठक को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। लोगों को विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार में ही विकास और तरक्की हो सकती है, क्योंकि भाजपा सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश विकास में पिछड़ गया है। बैठक में डा. बलबीर आर्य, शीशपाल आर्य, कृष्ण भारद्वाज, प्रवीन सिहाग, वेदपाल लाठर, महेंद्र काजल, राजपाल लाठर, धूप सिंह मलिक, रणबीर जांगड़ा, ओमसिंह लाठर, दलबीर फौजी, बिजेंद्र रेढू, पप्पू दलाल मौजूद रहे।