गुरुग्राम, 19 अगस्त (हप्र)
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दो नए रूट पर मेट्रो दौड़ाने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके लिए योजना तैयार की गई है। जल्द ही मंजूरी लेने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने पर काम शुरू होगा।
एमआरटीसी ने गुरुग्राम-सोहना रोड पर गांव भौंडसी से लेकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-पांच तक मेट्रो के संचालन की योजना तैयार की है। भौंडसी से लेकर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के रूट की लंबाई करीब 17.9 किलोमीटर होगी। भौंडसी, सुभाष चौक, राजीव चौक, सोहना चौक से रेलवे रोड होते हुए यह मेट्रो रेलवे स्टेशन तक जाएगी। इस तरह गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-पांच रूट पर प्रस्तावित मेट्रो के तहत हांगकांग बाजार, आरडी सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सिग्नेचर टावर, महाराणा प्रताप चौक, अतुल कटारिया चौक, शीतला माता रोड से होते हुए सेक्टर-पांच तक जाएगी। इस रूट की लंबाई करीब 13.6 किलोमीटर होगी। एचएमआरटीसी अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम में 143 किलोमीटर लंबा मेट्रो का जाल बिछाने की योजना है। रूट मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिट तक 28.5 किलोमीटर, रेजागलां चौक से द्वारका के सेक्टर-21 तक सात किलोमीटर, फरीदाबाद से गुरुग्राम के वाटिका चौक तक 10 किलोमीटर, वाटिका चौक से खेड़की दौला टोल प्लाजा होते हुए पचगांव तक 31 किलोमीटर, भौंडसी से रेलवे स्टेशन तक 17 किलोमीटर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-पांच तक 14 किलोमीटर, खेड़की दौला से सेक्टर-111 तक 17 किलोमीटर, मानेसर से पटौदी रोड होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ तक मेट्रो की योजना है।