रेवाड़ी, 19 अगस्त (हप्र)
कोसली उपमंडल के गांव नेहरुगढ़ के युवा पर्वतारोही नरेन्द्र यादव ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी कोजसको को तीसरी बार फतेह कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कोजसको चोटी के साथ वे अन्य 9 सबसे ऊंची चोटियों को वर्ष 2018 व 2023 में फतेह कर चुके हैं। नरेंद्र इस पर्वत पर विजय प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने इस पर्वत चोटी पर दोनों मौसमों में गर्मी और सर्दी में आरोहण किया है। इस अभियान का आयोजन इंडिया माउंटेनियरिंग एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा किया गया था। इस अभियान के लिए नरेंद्र 11 अगस्त को भारत से रवाना हुए थे और स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत का ध्वज ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया। बीती शाम को डॉ. एस. जानकीरामन महावाणिज्यदूत व नीरव सुतारिया वाणिज्यदूत (वाणिज्यिक) एवं भारत के महावाणिज्य दूतावास के प्रमुख ने प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया। नरेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान को आईपीएल बायोलॉजिकल व अशोक सिंहल फाउंडेशन ने स्पॉन्सर किया है।