सोनीपत, 19 अगस्त (हप्र)
जिला कारागर में रक्षाबंधन पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी कतार लग गई। जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद कैदियों और बंदियों को राखी बंधवाने के प्रबंध किए थे। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बहनों को अंदर ले जाकर उनके भाइयों को राखी बंधवाई गई।
जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला कारागार में इस समय 1475 पुरुष व 55 महिलाएं बंद हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर जेल प्रशासन की ओर से मिठाइयों राखियों और टीके के लिए सिंदूर की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर जो भी बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को राखियां बांधना चाहती थी, जांच के बाद उनके भाइयों को वहीं राखियां बांधने की इजाजत दी गई।
दिनभर जेल में भावनात्मक माहौल रहा क्योंकि राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखों में भाइयों को देखकर आंसू छलक रहे थे। कई महिलाएं तो बेहद भावुक हो गई और उनके आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। जैसे तैसे उन्हें शांत कराया।