कैथल, 20 अगस्त (हप्र)
कोठी गेट स्थित श्री सनातन धर्म सभा द्वारा भव्य जन्माष्टमी उत्सव आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने दी। गर्ग ने बताया की सभा द्वारा इस बार जन्माष्टमी उत्सव को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गर्ग ने बताया की शहर के विभिन्न स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण के चित्र में रंगभरों प्रतियोगिता एवं जन्माष्टमी पर छात्राओं द्वारा सुंदर मेहंदी सजाई जाएगी। गर्ग ने बताया की 24 अगस्त की शाम को मंदिर प्रांगण में विभिन्न स्कूलों के छात्र भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर अपनी प्रस्तुति देेंगेे। उन्होंने बताया कि जो भी छात्र इस नृत्य प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करेगा उसे अपनी प्रस्तुति 26 अगस्त को होने वाले भव्य कार्यक्रम में देनी होगी।
गर्ग ने बताया की अबकी बार मंदिर कमेटी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को नि:शुल्क कूपन दिए जाएंगे जिसने भाग्यशाली विजेता को चांदी के लड्डू गोपाल आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त होंगे। 26 अगस्त को मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। रात्रि आठ बजे से श्री राधा कृष्ण संकीर्तन मण्डल द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के भजनों के द्वारा कान्हा जी गुणगान किया जाएगा। गर्ग ने बताया की कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में डॉक्टर डीपी गुप्ता एवं प्रमुख समाजसेवी अरुण गर्ग सर्राफ मौजूद रहेंगे।
फोटो: 20केटीएल08