गुरुग्राम, 20 अगस्त (हप्र)
यातायात पुलिस की ओर से ड्रिंक एंड ड्राईव यानी शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा गया। सप्ताह तक में विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज द्वारा यातायात पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश, निर्देश देकर तैनात किया गया। चिन्हित स्थानों पर तैनात की गई। पिछले सप्ताह में पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चेकिंग की गई। इस दौरान 2 महिला वाहन चालक सहित कुल 529 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले। उनके खिलाफ कार्रवाई कर चालान किए गए।