बहादुरगढ़, 20 अगस्त (निस)
वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस डेलीगेट राजेश जून ने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं की समस्या को सुनना और उनके समाधान का प्रयास करना प्रत्येक विधायक की प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो जनता के प्रतिनिधि अपने कर्तव्य भूल बैठे हैं या जात-पात, धर्म, क्षेत्रवाद की बात करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं, आपके वोट की ताकत से ऐशो आराम करते हैं, उनको इस बार सबक हमें सिखाना है। उन्होंने कहा कि कहा कि हम राजनीति करने नहीं व्यवस्था बदलने आए हैं, बहादुरगढ़ के हालात बदलने आए हैं। राजेश जून ने कहा कि हम बहादुरगढ़ में एक ऐसी मिसाल कायम करेंगे कि आम मतदाता और साधारण व्यक्ति का सीधा जुड़ाव विधायक से होगा।
कांग्रेस डेलीगेट राजेश जून ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके की जनता को वे दिखाना चाहते हैं कि एक विधायक आम जनता का सेवक होता है। ऐसा नहीं कि विधायक बनने के बाद वह जनता से दूरी बना ले और जनता को विधायक से मिलने के लिए भी सिफारिश की जरूरत पड़े या कई कई महीनों और दिनों तक इंतजार करना पड़े।