सफीदों, 20 अगस्त (निस)
राजकीय परिवहन की एक बस के कंडक्टर द्वारा कुछ यात्रियों से बदतमीजी करने व एक प्रवासी मजदूर को थप्पड़ मारने का आरोप है।
इस संदर्भ में आज जींद से करीब डेढ़ बजे सफीदों पहुंची राजकीय परिवहन की एक बस के कंडक्टर ने बीच रास्ते कथित रूप से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर अपने मायके से लौट रही कई महिलाओं व कई अन्य यात्रियों के साथ बदसलूकी की और एक प्रवासी मजदूर को थप्पड़ मारा। प्रवासी मजदूर ने बताया कि उसने कंडक्टर को सौ रुपए का नोट दिया था और जींद से सफीदों की टिकट मांगी थी।
उसने बताया कि कंडक्टर ने टिकट तो दे दी लेकिन उसके बकाया पैसे नहीं दिए और कुछ देर बाद उसने अपने पैसे मांगे तो कंडक्टर ने गुस्से में पैसे देने की बजाय उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि अन्य यात्रियों के एेतराज करने पर उसने प्रवासी मजदूर के पैसे लौटा दिए।
कई महिलाओं को उनके बस स्टॉप पर उतारने की बजाय आगे,पीछे उतारा। कई पीड़ित यात्रियों ने आज राज्य के परिवहन नियंत्रक को उसके खिलाफ शिकायत भेजी है।