बठिंडा (निस)
बठिंडा में मंगलवार को धारदार हथियार के बल पर दुकानदार से 60 हजार रुपये लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त कप्पा और ई-रिक्शा बरामद किया। बता दें कि, दो दिन पहले बठिंडा की कमला नेहरू कॉलोनी में तेजधार हथियार की नोक पर पांच बदमाशों ने एक दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बठिंडा पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों में से तीन बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया और दो की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि कमला नेहरू कॉलोनी स्थित दुकान जैदका ई-सर्विस सेंटर में अज्ञात युवक आए थे, जिन्होंने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। एक लड़के के पास कप्पा था, जिसने दुकान मालिक से धक्का-मुक्की की और दूसरा लड़का काउंटर की दराज से लगभग 60,000 रुपए लेकर भाग गया। डकैती की इस वारदात में तीन आरोपी बारू सिंह निवासी चंदसर बस्ती बठिंडा और सन्नी निवासी वाल्मीकि नगर बठिंडा तथा गुरदित्ता सिंह निवासी गोनियाना मंडी बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 20000 की नकदी, घटना में प्रयुक्त कप्पा और ई-रिक्शा बरामद कर पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की जांच की जा रही है।