बठिंडा, 21 अगस्त (निस)
फाजिल्का पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ द्वारा ट्रैफिक आफिस पहुंच कॉलेज छात्राओं और स्कूल अध्यापिकाओं को हेलमेट दिए गए। एसएसपी ने कहा कि जिसने हेलमेट नहीं पहना आज उसे पुलिस नाके पर चेतावनी के साथ हेलमेट गिफ्ट में देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को लेकर सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को चिट्टी भी लिखी जा रही है। फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि फाजिल्का पुलिस द्वारा डोनर से संपर्क कर छात्राओं और स्कूल अधियापिकाओं को हेलमेट मुहैया करवाए जा रहे है ताकि उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को पहल दी जा सके। एसएसपी ने कहा कि इसके अलावा पुलिस नाके दौरान रोके जाने वाले व्यक्ति ने हेलमेट नहीं डाला तो आज तो पुलिस उसे पहली वार्निंग से हेलमेट गिफ्ट करेगी, अन्यथा बनती कार्यवाही होगी।
एसएसपी ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को ट्रैफिक नियमों के प्रति पत्र लिखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को हिदायतें जारी की जा रही है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।