शिमला, 21 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रणौत के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी। सांसद की ओर से याचिका का जवाब दायर करने के लिए 3 सप्ताह की मांग की गई थी। कोर्ट ने 24 जुलाई को प्रतिवादी सांसद कंगना रणौत को नोटिस जारी किया था। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ ने जिला किन्नौर निवासी लायक राम नेगी द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई के पश्चात मामले को तीन सप्ताह के बाद सूचीबद्ध करने के आदेश जारी किए।
प्रार्थी ने लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र को अनुचित तरीके से अस्वीकृत करने का आरोप लगाते हुए उक्त सीट के लिए हुए लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की है। प्रार्थी ने इस मामले में चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधीश मंडी को भी प्रतिवादी बनाया है।