पंचकूला, 21 अगस्त (हप्र)
पंचकूला हलके के गांव श्यामटू में आयोजित कुश्ती दंगल में हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस दौरान भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उनकी उपलब्धियों व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सुधा भारद्वाज ने कहा कि कुश्ती दंगल पुरानी परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। विलुप्त हो रही इस कला को आज जीवित करने की जरूरत है। इससे गांव, देहात की प्रतिभाओं को देश प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेरने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि कुश्ती एक कला है। इससे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक विकास होता है और क्षेत्र के नवयुवक पहलवानों के सीखने के लिए एक पुरस्कार भी है।
उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रही कुश्ती कला को जीवित करने की जरूरतहै। उन्होंने कहा कि कुश्ती लड़ना एक कला है। पहलवान बनना आसान है, लेकिन कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना, अपने आप एक साहस और आत्मविश्वास ही है।