छछरौली, 21 अगस्त (निस)
रक्तदान मानवीय कार्य है। निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य कार्य है। पूर्व डीजीपी डॉ़ केपी सिंह ने गांव दसौरा में रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। गांव दसौरा में पूर्व सरपंच मोलूराम की 12वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के पूर्व डीजीपी डॉ़ केपी सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस का कर्मी जांबाज है। अन्य के मुकाबले प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। अपराध भी बहुत कम हैं। डाॅ.केपी सिंह ने कहा कि माता-पिता बच्चों को अच्छा परिवेश दें, अच्छा पालन-पोषण करें। विशेष तौर पर लड़कों को अच्छे संस्कार दिया जाना जरूरी है।
इस अवसर पर मास्टर बलबीर सिंह, गुलाब सिंह, आदर्श पाल सिंह, पूर्व चेयरमैन जोगेंद्र सिंह काका, ललित गुलाबगढ़, कंवर दलमीरगढ़, जयकरण गुर्जर, शिवा सिंह, सुमित, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमाल सिंह, प्रवेश कुमार, संजीव, काकू ,जयकरण बहादुरपुर, बचिंत सिंह, राजबीर, रिशिपाल, विश्वास, नरेंद्र सिंह, अमर सिंह टीटू, राजबीर सिंगल, पंकज बेगमपुर, सताब सिंह, प्रदीप, मदनलाल और रमन आदि उपस्थित रहे।