फतेहाबाद, 21 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस और भाजपा ने अपने 10-10 साल के शासनकाल में फतेहाबाद की जनता के साथ भेदभाव किया है। इन 20 सालों में फतेहाबाद विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है, जबकि इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला के 5 साल के शासनकाल में फतेहाबाद में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए थे। विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी और यहां से इनेलो-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी रिकार्ड वोटों के साथ जीत दर्ज करेगा। सुनैना चौटाला ने कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित किया और यह बात कही। सुनैना चौटाला जननायक देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर फतेहाबाद दौरे पर थीं। सुनैना चौटाला ने कहा कि इस बार भी जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। फतेहाबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है। पार्टी हाईकमान अगर उन्हें फतेहाबाद से चुनाव लड़ने का आदेश देता है तो वह अवश्य यहां से चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनावों में इनेलो-बसपा गठबंधन प्रदेश में कमाल करेगा। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बलविन्द्र कैरो, जाट धर्मशाला प्रधान जगदीश झाझड़ा, अजय रोहज, सुमनलता सिवाच एडवोकेट, उमेद नंबरदार, शहरी प्रधान रमेश अरोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता मौजूद थे।