जींद (जुलाना), 21 अगस्त (हप्र)
पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुए कथित बलात्कार एवं हत्या के रोष स्वरूप हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार की शाम जींद शहर में चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च में सीएमओ डाॅ. गोपाल गोयल, डाॅ. पालेराम कटारिया, डाॅ. मंजू, डाॅ. रमेश पांचाल, डाॅ. मनजीत, डाॅ. पोरस, डाॅ. प्रदीप, डाॅ. रविंद्र, डेंटल सर्जन, आईएमए पदाधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, एनएचएम कर्मचारी, फार्मासिस्ट यूनियन, लैब टैक्रीशियन सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कैंडल मार्च नागरिक अस्पताल से शुरू होकर शहीद स्मारक पर संपन्न हुआ। चिकित्सकों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। इसके अलावा चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों को चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने की भी बात कही गई। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सक नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए। यहां प्रधान डाॅ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि चिकित्सकों पर हमले की वारदातें समय-समय पर सामने आती हैं। इस बारे में में सरकार, स्थानीय प्रशासनों को ज्ञापन भी सौंपे जाते हैं कि सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला ने भी विचार व्यक्त किये।