कैथल (हप्र)
जनता कालेज कौल में नये शिक्षा सत्र के छात्रों के लिए प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल की अध्यक्षता में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वालीफाई प्रतिभागी मुक्केबाज निशांत देव व उसके पिता पवन कुमार भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने स्व. चौधरी ईश्वर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महाविद्यालय के पूर्व छात्रों सुधीर, राजीव और अनुराधा ने अपने भजन और कविताओं से उपस्थित सभी छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निशांत देव ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छात्रों को प्रेरित किया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए निशांत ने छात्रों को मेहनत, समर्पण और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया।