करनाल, 21 अगस्त (हप्र)
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पालनगर में जनसंपर्क करने पहुंची पूर्व विधायक सुमिता सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। गांववासियों ने पीले राशन कार्डों काटने की समस्या व बुजुर्ग पेंशन काटने की समस्या के बारे में बताया।
सुमिता सिंह ने कहा कि पहचान पत्र के नाम पर लोगों को पूरी तरह से परेशान किया जा रहा है, जिस से पेंशन व पीले कार्ड काटे जा रहे है। कांग्रेस सरकार आने पर जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाए जाएगी। इसके अलावा जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में किसानों और जवानों को हमेशा आदर की दृष्टि से देखा जाता है। लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्ता के अभिमान में किसान को भी अपमानित किया और जवान को भी अपमानित किया है।
इस अवसर पर कर्मवीर एक्स सरपंच, अंकित गुज्जर, सूबे सिंह, राजिंदर, सुरेश,राम स्वरूप नंबरदार, करमवीर पाल,अशोक कुमार, सुभाष, शीशपाल, पाला राम, सतीश गुज्जर डेयरी, यशपाल, बलबीर फौजी,जितेंद्र, राजपाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।