बहादुरगढ़, 21 अगस्त (निस)
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनिल खत्री ने बुधवार को गांव जाखोदा, आसौदा, डाबौदा, नूना माजरा और शहर के लाइनपार क्षेत्र के अशोक विहार और रेलवे कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया। भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी भी लोगों को दी। अनिल खत्री लोगों के साथ अपना विजिन और बहादुरगढ के विकास के रोड मैप साझा कर रहे हैं। अनिल खत्री ने बताया कि शहर हो या गांव हर जगह जलभराव, गंदे पानी की निकासी, साफ पेयजल, बिजली, गलियों और सडक़ों की समस्याएं देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो जनसुविधा का हर काम करवाएंगे। गलियों के निर्माण से पहले सीवर और पेयजल की लाइन डलवाने का काम करेंगे ताकि बार बार गलियों को उखाडऩा न पड़े। शहर की हर कॉलोनी में सीवेज व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाएगा। युवाओं को स्थानीय उद्यमों में रोजगार प्राथमिकता से दिलवाया जाएगा।
इस मौके वार्ड 8 से पार्षद प्रवीण छिल्लर, सोनू राणा, परवीन, अतुल कौशिक, मोहित, सचिन, हिमांशु, विकास, मनदीप, प्रिंस,हर्ष, सोमबीर, सुशी, सोनू, संजय, अनिल, मंजीत, संदीप, विकास राठी, रमेश, शिव प्रकाश और राजेन्द्र सहित काफी लोग मौजूद रहे।