चंडीगढ़, 22 अगस्त (ट्रिन्यू)
Ronaldo YouTube Record: विश्व के दिग्गज फुटबॉलर में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लांच किया। पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने महज 90 मिनट में ही रिकार्ड तोड़ दिया। उनके सबसे तेज एक मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर्स 90 मिनट में ही बन गए। उन्हें गोल्डन बटन भी मिल गया है।
View this post on Instagram
रोनाल्डो कैसे अपना जीवन जीते हैं यह जानने के लिए उनके प्रशंसक यूट्यूब पर उनसे जुड़ते चले गए। प्रशंसकों की उत्सुकता इतनी ज्यादा थी कि सारे रिकार्ड तोड़ दिया। अब उनके एक दिन में ही 13.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यूट्यूब चैनल शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रशंसक उनके चैनल का बेसब्री से इंतजार करने लगे। रोनाल्डो के X पर 112.5 मिलियन, Facebook पर 170 मिलियन और Instagram पर 636 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
रोनाल्डो ने जब चैनल लांच किया तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इंतजार खत्म हुआ। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार लांच हो चुका है। नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।’ रोनाल्डो ने तब तक अपना नया वीडियो डाला भी नहीं था कि फैंस उन्हें सब्सक्राइब करने लगे।
रोनाल्डो हाल ही में यूरो 2024 में भाग ले चुके हैं, लेकिन वह टीम को खिताब नहीं दिला सके। 39 वर्षीय रोनाल्डो का करियर अंतिम चरण में है। शानदार फिटनेस की वजह से वह अब तक बिना किसी परेशानी के खेलते दिख रहे हैं। हालांकि उनकी गोल करने की क्षमता में कमी आई है।