बरनाला, 22 अगस्त (निस)
बरनाला नगर कौंसिल की प्रधानगी को लेकर करीब 8 महीने से चल रहे मामले की सुनवाई आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की खंडपीठ ने पूरी कर ली। पंजाब सरकार के वकीलों और नगर परिषद के पदेन अध्यक्ष गुरजीत सिंह रामनवासिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील पवन कुमार और वकील विदुषी कुमार ने अपने पक्ष में जोरदार बहस की। हाईकोर्ट की कोर्ट नंबर 11 नंबर के जस्टिस सुधीर सिंह और करमजीत सिंह ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों और पेश किए गए तथ्यों को सुनने के बाद कहा कि वे इस मामले का फैसला 27 अगस्त को सुनाएंगे। आज की सुनवाई के दौरान गुरजीत सिंह रामनवासिया के साथ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मक्खन शर्मा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष और कांग्रेस शहरी ब्लॉक अध्यक्ष महेश लोटा, किसान विंग के राज्य नेता धन्ना सिंह ग्रेवाल, टकसाली कांग्रेस नेता जत्थेदार करमजीत सिंह बिल्लू, जसमेल सिंह डेयरीवाला और गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे।