भिवानी, 22 अगस्त (हप्र)
स्थानीय महम गेट पर चौखानी इस्टेट स्थित गली नंबर-1 के फर्जी पीआईडी को रद्द करवाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित मुरारीलाल सैनी का परिवार पिछले करीबन 9 माह से संघर्षरत था तथा अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर न्याय की गुहार लगा रहा था, जिसके बाद पीड़ित के संघर्ष को करीब दो माह से भिवानी संघर्ष समिति का साथ मिला तथा उनका संघर्ष तेज हुआ तथा अब लगभग 9 माह बाद पीड़ित परिवार का संघर्ष रंग लाया। इस मामले में बनवाई गई फर्जी पीआईडी भिवानी नगर परिषद द्वारा रद्द कर दी गई है, जिसके बाद अब पीड़ित परिवार भिवानी संघर्ष समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बृहस्पतिवार को उपायुक्त महाबीर कौशिक से मिले तथा इस मामले में रजिस्ट्री रद्द करवाने, गली में डाले गए सामान उठाने व फर्जी पीआईडी बनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस बारे में पीड़ित मुकेश सैनी, पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति, सैनी विचार मंच के संस्थापक सदस्य सुरेश सैनी, भिवानी सैन जागृति एवं जनकल्याण मंच से रणबीर भाटी ने बताया कि कुछ भू-माफियाओं द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी कागजात तैयार करके महम गेट पर चौखानी इस्टेट स्थित गली नंबर-1 पर अवैध रूप से कब्जे के प्रयास किए जा रहे हैं।