शिमला, 23 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में शिमला पुलिस ने शुक्रवार को तीन पूर्व विधायकों से बालूगंज थाने में पूछताछ की।
पूछताछ किए गए पूर्व विधायकों में सुजानपुर से राजेंद्र राणा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो शामिल हैं। पुलिस ने इन पूर्व विधायकों से फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड सहित कई अन्य स्थानों पर रहने और हवाई खर्च से संबंधित सवाल किए।
राजेंद्र राणा और देवेंद्र भुट्टो कांग्रेस के उन छह पूर्व विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को मात दिया था। निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर ने भी भाजपा का साथ दिया था। इससे पहले शिमला पुलिस ने इस मामले में हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एवं पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा से भी पूछताछ कर चुकी है।