पंचकूला, 23 अगस्त (हप्र)
पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंचकूला सीट पर कांग्रेस के दावेदार चंद्रमोहन ने पंचकूला विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए शुक्रवार को कामी गांव में पार्टी के लिए समर्थन मांगा और लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर गांव कामी के लोगों ने चन्द्रमोहन को कहा कि गांव में पिछले 10 साल से कुछ नहीं हुआ। सड़कों का बुरा हाल है। यहां पर मक्खियों की काफी समय से बड़ी समस्या है । बिजली का बुरा हाल है। रोज़ तारें जली रहती हैं, ट्रांसफ़ॉर्मर खऱाब रहते हैं । गांव के लड़के बेरोजग़ार हैं नौकरी मिलती नहीं है। चन्द्रमोहन ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा किसानों, मजदूरों और आम जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। हम एक बार फिर जनता के समर्थन से सत्ता में आकर हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।