भिवानी, 23 अगस्त (हप्र)
पूर्व जिला प्रमुख व समाजसेवी राजबीर फरटिया ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छिड़ चुकी है और इस भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटाने का समय आ गया है। प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। राजबीर फरटिया शुक्रवार को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गांव शेरला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का अवसर है। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार की चपेट में डाल दिया है, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए एकजुट होकर चुनाव में भाग लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बुजुर्गों को देश में सबसे अधिक 6000 रुपये मासिक बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी और गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट और 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरों के मकान दिए जाएंगे। साथ ही, किसानों को एमएसपी गारंटी और रसोई गैस की कीमत को 500 रुपये करने की योजना को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर नरेश, मानसिंह, राय सिंह, धर्मपाल, रणसिंह, रतन सिंह, कृष्ण, सुरेंद्र, सतबीर, विद्याधर, अंतराम, सुनील, रोहताश, बिजेंद्र, धर्मबीर, वेद, चंद्र व समस्त पूनिया परिवार मौजूद रहे।