कालांवाली (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में चल रहे पांच दिवसीय खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन इनेलो नेता मास्टर गुरतेज सिंह, कांग्रेस नेता मास्टर परमानंद, भारतीय सेना से गोल्ड मेडलिस्ट अंग्रेज सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। नोडल अधिकारी डीपीई गगनदीप और कार्यकारी प्रिंसिपल गुरदीप सिंह ने बताया कि लड़कों के अंडर 14 कबड्डी मुकाबले में दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल, चोरमार खेड़ा प्रथम, आरोही माॅडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंडर 11 कबड्डी मुकाबले में भी दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल चोरमार खेड़ा ने प्रथम, एमएचडी स्कूल ओढ़ां ने द्वितीय स्थान पाया। अंडर 11 रस्साकशी मुकाबले में एमएचडी स्कूल ओढ़ां प्रथम, दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल चोरमार खेड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मंच का संचालन नीरज और अमनप्रीत सिंह ने किया। इस अवसर पर रविदास जलंधरा, गुरमुख सिंह, डीपीई गुरसेवक सिंह, प्रमोद यादव, वीरपाल कौर, देवेंद्र फौजी, जगसीर सिंह, खुशबू सहित कई शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।