कलायत, 23 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता कर कलायत में भाजपा की रैली को फ्लॉप बताया। इससे पूर्व कलायत विधानसभा क्षेत्र में ऑटो यूनियन के चालकों ने एकजुट होकर दिल्ली और पंजाब में हो रहे प्रगतिशील कार्यों से प्रेरित हो अपने-अपने ऑटो रिक्शा पर आम आदमी पार्टी के पोस्टर और झंडे लगाए। अनुराग ढांडा ने कहा कि कलायत में मुख्यमंत्री नायब सिंह के कार्यक्रम ने ये स्पष्ट कर दिया कि जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है। मुख्यमंत्री मंच पर कहते रहे कि मेरी बात सुनते जाओ, दो मिनट रुक जाओ लेकिन कलायत के लोग नहीं रुके। कलायत के लोगों ने कहा कि हम पिछले 10 साल में तुम्हारी सुन सुनकर तंग आ चुके इसलिए अब नहीं सुनेंगे। कलायत में भाजपा के 20 दावेदार टिकट मांग रहे हैं जब रैली हुई तो सभी अपनी अपनी तख्तियां लेकर आए थे। कोई पार्टी की रैली में नहीं आया था। सब अपनी टिकट मांगने के लिए आए थे। भाजपा के 20 उम्मीदवार भी मिलकर 1000 आदमी नहीं जुटा पाए। हालत ये हैं कि गुटबाजी और टिकट की मार है कि नीचे से समर्थक अलग-अलग उम्मीदवार की तख्तियां दिखा रहे थे। अभी सांसद बने नवीन जिंदल कह रहे थे कि यदि तख्तियां दिखाओगे तो मैं बोलूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि जब मैंने लोगों से पूछा कि मुख्यमंत्री को यहां के लोग क्यों नहीं सुनना चाहते तो लोगों ने बताया कि भाजपा ने कलायत को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कलायत का एक भी गांव ऐसा नहीं है जहां पीने का पानी घर घर पहुंचता हो। दो तिहाई गांव ऐसे हैं जहां पीने का पानी जहरीला है।
ढांडा ने कहा कि इस बार जनता ने भी कह दिया है कि यदि तुम हमारी नहीं सुनते तो हम भी तुम्हारी नहीं सुनेंगे। आने वाले चुनाव में भाजपा कलायत क्षेत्र से अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी।