पंचकूला, 23 अगस्त (हप्र)
वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. चंद्र त्रिखा की पुस्तक ‘सूफी एवं भारतीय अध्यात्म’ का शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अकादमी भवन परिसर में लोकार्पण किया।
इस अवसर पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी के हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी तथा आधार प्रकाशन पंचकूला के डॉ. देश निर्मोही भी उपस्थित रहे। अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने डॉ. चंद्र त्रिखा के बहुआयामी लेखन पर चर्चा करते हुए इस पुस्तक को विशेष रूप से उपयोगी बताया। डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि यह पुस्तक भारतीय अध्यात्म में सूफीवाद की भूमिका पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है।