जगाधरी, 23 अगस्त (निस)
हरियाणा के कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर शुक्रवार को जगाधरी शहर के पंसारी बाजार, होनियांन गली आदि स्थानों पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने शहर के लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों संबंधी चर्चा की। कृषि मंत्री ने इस दौरान लोगों को प्रदेश में भाजपा सरकार के 10 साल के ऐतिहासिक विकास कार्यों के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है। भाजपा संगठन पर आधारित पार्टी है और हमारा संगठन एक मजबूत संगठन है। उन्होंने कहा कि जनता के प्यार और समर्थन से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कृषि मंत्री कंवरपाल ने शहर के लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा यही सोच रही है कि कैसे भाजपा सरकार के कार्यों में बाधा पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना पर्ची-बिना खर्ची के सिद्धांत पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया, जबकि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने अपने रिश्तेदारों व भाई-भतीजावाद व क्षेत्र के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाएं। कंवरपाल ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने हरियाणा में जारी होने वाले लगभग 5700 भर्तियों के रिजल्ट के खिलाफ गहरी साजिश रच उन पर रोक लगवा दी है। इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। अभी तक कांग्रेस पीछे रहकर काम करती थी अब वह सामने आकर यह सब कर रही है। कांग्रेस की सोच है कि युवाओं को मिल रहे रोजगार को कैसे रोका जाए।
इस अवसर पर पार्टी नेता जगदीश विद्यार्थी, संदीप राय, अरुण गुप्ता पप्पू, आदित्य कुमार, गोपाल मित्तल आदि भी मौजूद रहे।