पानीपत, 24 अगस्त (हप्र)
पानीपत के गांव नौल्था चौबीसी के चबूतरे पर शनिवार को नौल्था बारहा की पंचायत हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि वे रोहतक के गांव बोहर के चबूतरे पर 25 अगस्त को रेसलर विनेश फोगाट के होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होंगे। पंचायत की अध्यक्षता नौल्था खाप के प्रधान ईश्वर सिंह जागलान ने की और संचालन नौल्था बारहा के प्रधान राज सिंह आर्य ने किया। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को रोहतक के गांव बोहर के चबूतरे पर प्रदेश की सभी खापें मिल कर रेसलर विनेश फोगाट का सम्मान करेंगी।
पंचायत में लिए गए फैसले को लेकर उन्होंने बताया कि नौल्था बारहा के सभी गांवों से प्रतिनिधी समारोह में शामिल होकर नौल्था बारहा की तरफ से 2 लाख 21 हजार की राशि भेंट करेगे। वहीं पंचायत में सभी वक्ताओं ने कहा कि विनेश को ओलंपिक के फाइनल से बाहर किया जाना गलत है। पंचायत में सुखबीर जागलान, सरपंच बलराज जागलान, पूर्व सरपंच हरिचंद मलिक, पूर्ण डिडवाड़ी, देवेंद्र जागलान, सरपंच प्रतिनिधि मेहर सिंह, कृष्ण नौल्था, पूर्व सरपंच बिजेंद्र जौंधन व चंद्र सिंह जागलान आदि मौजूद रहे।