बीबीएन , 24 अगस्त (निस)
नालागढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन अलका वर्मा ने शनिवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है, जिसे कार्यकारी अधिकारी की ओर से जिलाधीश को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है। अल्का वर्मा ने अपने दिए इस्तीफे में पारिवारिक परिस्थितियों और व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। जानकारी अनुसार इससे पहले नालागढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष रीना शर्मा थी। वर्ष 2022 में 5 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया थे, जिसमें उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। उसके बाद पार्षदों में आपसी सहमति बनी थी कि एक वर्ष तक अलका वर्मा को अध्यक्ष बनाया जाएगा उसके बाद शेष अवधि के लिए वंदना बंसल अध्यक्ष पद संभालेंगी । इस समझौते के तहत अलका वर्मा ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है और वंदना बंसल को अध्यक्ष बनाए जाने के लिए रास्ता साफ हो गया है ।
हाल में यहां हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी। पार्षद अलका वर्मा भी कांग्रेस से ही संबंध रखती है। कांग्रेस के विधायक बनने के बाद नगर परिषद में भी कांग्रेस के ही अध्यक्ष रहने के आसार नजर आते है। हालांकि अल्का वर्मा ने अपने दिए इस्तीफे में पारिवारिक परिस्थितियों और व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।