इन्द्री, 24 अगस्त (निस )
इन्द्री में पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक हुई। इस बैठक में अंबाला में 25 अगस्त के पेंशन तिरंगा मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान मामराज कैहरबा ने की और संचालन कोषाध्यक्ष इन्द्रवेश कलसौरा ने किया। बैठक में अरुण कुमार, राज कुमार, अरुण गांधी, लाभ सिंह, सुभाष चन्द्र मौजूद रहे। प्रधान व कोषाध्यक्ष ने बताया कि इन्द्री से अंबाला मार्च में तीन बड़ी बसें, दो छोटी बसें और कईं व्यक्तिगत वाहनों में सवार होकर कर्मचारी जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन का हक लिए बिना अपने आंदोलन को कमजोर नहीं होने देंगे। पेंशन बहाली संर्घष समिति के प्रधान मामराज ने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम से ही कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कर्मचारी व उनके परिवारिक सदस्य उन्हीं राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों को अपना वोट देंगे, जो आने वाले समय में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन का समर्थन करेगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर के कर्मचारी और उनके परिवार वोट फॉर ओपीएस की मुहिम चलाएंगे।