चंडीगढ़, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
मूर्छना कल्चरल सोसायटी ट्राईसिटी की ओर से आयोजित ‘बरखा बहार’ कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये गायक-गायिकाओं ने ऐसा समां बांधा कि टैगोर थियेटर के मिनी ऑडिटोरियम में सावन के गीतों की झड़ी लग गई। संस्था के अध्यक्ष वीपी नागपाल व महासचिव सुचेता मुखोपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में चंडीगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली से आये गायक-गायिकाओं ने सावन के गीत प्रस्तुत किये। ‘मदर नेचर’ थीम पर आधारित कार्यक्रम में राजीव और पूनम डोगरा ने ‘पर्वत से काली घटा टकराई…गीत गाकर सबका मन मोह लिया। बोले रे पपीहरा… गीत सुनाकर सुचेता एवं जागृति सूद ने खूब तालियां बटोरीं। इनके अलावा तरसेम राज, हरजीत, एशिकी, अनिल अरोड़ा, नैंसी, रेयान, राध्या, सुनील और शैल कपूर ने भी सावन के नगमे सुनाकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जाने-माने कवि, शायर व गीतकार अशोक नादिर थे।