फतेहाबाद, 24 अगस्त (हप्र)
फतेहाबाद से भाजपा के दशकों पुराने नेता एवं टिकट के प्रबल दावेदार राजपाल बेनीवाल ने साफ तौर पर कहा कि टिकट आवंटन में पार्टी बड़ा सोच-समझ कर फैसला लेगी और उन जैसे निष्ठावान वर्कर को ही तव्वजो देगी। विधायक दुड़ाराम ने बहुत अच्छे काम किए, लेकिन वे भाजपा कार्यकर्ताओं से सामंजस्य नहीं बैठा पाए, साथ ही गोविंद कांडा जैसे बाहरी नेताओं की यहां कोई बात नहीं बनने वाली। वे आज यहां मीडिया से बात कर रहे थे। उनके साथ भाजपा नेता भीम लांबा भी थे। फतेहाबाद हलके की जाट बेल्ट के गांव ढाबी निवासी राजपाल बैनीवाल ने दावा किया कि किसी भी पार्टी के पास ऐसे नेता नहीं है, जो भट्टू से प्रतिनिधित्व कर सकते, वे अकेले नेता हैं जो भट्टू के 90 हजार वोटरों का प्रतिनिधित्व कर टिकट मांग रहे हैं और पार्टी उनके बारे में जरूर सोचेगी। टिकट देने का फैसला नेतृत्व का है, लेकिन दावेदारी तो हर कोई कर सकता है।