चंडीगढ़, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में बढ़ता नशा और अपराध की सबसे बड़ी वजह बेरोजगारी है, अगर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम हुआ होता तो आज प्रदेश में न नशा बढ़ता और न ही अपराध। बेरोजगारी, नशा और अपराध में हरियाणा देश में नंबर वन बना हुआ है। प्रदेश में अनेक गैंग सक्रिय है, रंगदारी वसूली जा रही है, न देने पर हत्याएं की जा रही हैं या गोलियां बरसाई जा रही हैं, प्रदेश में जंगलराज है। जारी बयान में उन्होंने यह बात कही। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले वादानुसार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और प्रदेश को नशा और अपराध मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार ही सारी समस्याओं की जड़ है, जिसको लेकर भाजपा सरकार ने वादा तो किया पर पूरा करना ही भूल गई, भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं, झूठे वादे करने में माहिर है। आज प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा नशा और अपराध नासूर बने हुए हैं, अगर सरकार की नीयत साफ होती तो पहले ही अंकुश लगाया जा सकता था पर ऐसा सरकार कर न सकी।