रायपुर (एजेंसी)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि वामपंथ उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम चरण में है तथा मार्च 2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा। शाह शनिवार को नवा रायपुर के एक होटल में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा, ‘हम सब का मानना है कि वामपंथ उग्रवाद हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। विगत चार दशक में वामपंथ उग्रवाद के कारण लगभग 17 हजार जानें गई हैं, चाहे वे नक्सल आंदोलन से जुड़े युवा हों, सुरक्षाबल के जवान हों या आम नागरिक हों।’ उन्होंने नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से हथियार छोड़ने का अनुरोध किया। शाह ने कहा, ‘नयी आत्मसमर्पण नीति को आप अच्छा प्रतिसाद दीजिए, हथियार छोड़िए, मोदी जी के नेतृत्व में विकास का रथ चल पड़ा है, उसे मजबूती दीजिए।’