अम्बाला, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
रिटर्निंग ऑफिसर ने शनिवार को हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री और अंबाला सिटी के विधायक असीम गोयल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग से शिकायत मिली थी कि बिना मंजूरी गोयल की तस्वीरों वाले बैग, सूट और दीवार घड़ियां बांटी गयीं। संबंधित कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं। आरोप है कि कई उपहारों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी हैं। कथित तौर पर ये उपहार राखी के त्योहार के बाद बांटे गए थे। हालांकि, मंत्री या किसी भाजपा पदाधिकारी द्वारा उपहार बांटने की तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आयी हैं। रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीएम, अम्बाला सिटी, दर्शन कुमार ने कहा, ‘गोयल को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन उन्होंने आरोप से इनकार किया है। उनका जवाब और हमारी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। अभी तक आदर्श आचार संहिता का कोई अन्य उल्लंघन सामने नहीं आया है।’ लोकसभा चुनावों के दौरान भी, रैली के बाद सीएम सैनी और भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए आयोजित रात्रिभोज के बाद सड़क के एक तरफ जाम लगाने के आरोप में गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।