कोलकाता (एजेंसी)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मुख्य आरोपी को छोड़कर अन्य का शनिवार को ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ किया गया। इस टेस्ट के दौरान प्रश्नों के उत्तर दिए जाते समय मशीन की मदद से व्यक्ति की शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है और यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ। इस बीच, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।