बल्लभगढ़, 24 अगस्त (निस)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीती भारद्वाज दलाल ने शुक्रवार को फरीदाबाद स्थित गांव चांदपुर के शेंजोपुरम अनाथालय का दौरा कर गहनता से निरीक्षण किया। शेंजोपुरम अनाथालय मामले पर आयोग ने अखबारों व मीडिया में प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लिया।
प्रीती भारद्वाज दलाल ने बताया कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी व डीसीपीयू द्वारा एनसीपीसीआर को बताया गया था कि इस अनाथालय में 29 बच्चियां रह रही हैं, जबकि मौके पर आयोग को 30 बच्चियां दो विभिन्न अनाथालय में रहती हुई मिली। इस मामले में हमने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
जांच टीम को इस परिसर में शेंजोपुरम इंसिट्यूशंस के प्रशासन व संबंधित अधिकारियों द्वारा 2 चाइल्ड केयर होम चलाने की जानकारी दी गयी थी, परन्तु परिसर में 3 अलग-अलग गर्ल चाइल्ड केयर होम पाए गये। तीसरा अनाथालय जिसमे 13 नाबालिग बच्चियां थीं, उसे गैरकानूनी ढंग से, बिना रजिस्ट्रेशन व अप्रूवल के पेड हॉस्टल के रूप में चलाया जा रहा है।