दलेर सिंंह/हप्र
जींद (जुलाना), 24 अगस्त
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) में एक अजीब तरह का कारनामा सामने आया है। अवकाश वाले दिन छात्रों को विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में बैठकर पढ़ने की अनुमति तो है, लेकिन शनिवार व रविवार अवकाश वाले दिन पुस्तकालय का बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है। इससे विद्यार्थियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को किसान छात्र एकता संगठन के उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने बताया कि होस्टल में रहने वाले व रेगुलर विद्यार्थियों के सीआरएसयू जींद का पुस्तकालय शनिवार व रविवार को पढ़ने के लिए खुला रहता है लेकिन शनिवार और रविवार को पुस्तकालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही और हर रविवार व शनिवार को लाइट काट दी जाती है। यह लगातार तीन सप्ताह से चला आ रहा है। शनिवार को विद्यार्थियों ने पुस्तकालय के बाहर फर्श पर बैठक पढ़ाई करते हुए रोष जताया, लेकिन विश्वविद्यालय का कोई अधिकारी विद्यार्थियों से मिलने तक नहीं पहुंचा। बाद में विद्यार्थी वीसी कार्यालय के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए रोष जताया। किसान छात्र एकता संगठन के महासचिव वेदपाल पाथरी ने बताया कि अगर समस्याओं के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो छात्र क्लास रूम के बाहर बैठ कर क्लास लगाएंगे। इस मौके पर मनदीप लाड़ी, विकास शादीपुरा, प्रीति, मोनिका, अरविंद मुंडे आदि छात्र मौजूद रहे।