हिसार, 24 अगस्त (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर और भजनलाल परिवार के 56 साल के आपसी विश्वास और विकास को प्राथमिकता देते हुए जनता एक बार फिर से अपने घर और परिवार को चुनेगी। कुलदीप बिश्नोई शनिवार को चबरवाल, भोडिया, भाणा और सारंगपुर में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में भव्य बिश्नोई ने उम्मीद से बढ़कर हलके के लिए काम किया है और बहुत ही कम समय में 800 करोड़ के विकास कार्य आदमपुर में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास भजनलाल परिवार के खिलाफ कहने को कुछ नहीं होता है, इसलिए वे हर बार नई-नई बातें बनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास तो करते हैं, परंतु आदमपुर की जागरूक एवं महान जनता इन लोगों के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हलके में विकास कार्य चल रहे हैं, ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां पर विकास कार्य न हुए हों या न चल रहे हों। आदमपुर में एसटीपी, सीवरेज लाइन, पेयजल पाइप लाईन, बरसाती पाइपलाइन जैसे कार्य हुए हैं, जो मंडीवासियों की प्रमुख मांगों में से एक थी। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन और पेयजल लाइन बिछने के बाद मंडी की सड़कें भी नए सिरे से बनेंगी।